RBI ला रहा है 100 रुपये का नया नोट, वार्निश वाली Currency न फटेगी और न पानी में गलेगी
Zee News
RBI ने सालाना रिपोर्ट में बताया है कि वह 100 का नया नोट लाने की तैयारी कर रही है. यह नोट खासा सुरक्षित और कई मायनों में खास होगा.
नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) 100 का नया नोट (Rs.100 Currency) लाने जा रहा है. खास बात यह है कि नया नोट चमकदार होगा और यह खासा टिकाऊ भी होगा. वार्निश लगे इस नोट को पहले ट्रायल के तौर पर जारी किया जाएगा. बाद में इसे बड़े पैमाने पर उतारा जाएगा. RBI ने अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया है कि वार्निश पेंट होने के कारण नया नोट ना तो फटेगा और ना ही पानी में गलेगा. लिहाजा इस नोट को ज्यादा संभालकर रखने की जरूरत नहीं होगी. दरअसल, रिजर्व बैंक को हर साल लाखों-करोड़ रुपये के गंदे या कटे-फटे नोट रीप्लेस करने पड़ते हैं. इस समस्या से निजात पाने के लिए दुनिया के कई देश प्लास्टिक नोटों (Plastic Note) का इस्तेमाल करते हैं. अब भारतीय रिजर्व बैंक ने भी इसे आजमाने का फैसला लिया है.More Related News