RBI: रिजर्व बैंक ने बदला FD से जुड़ा नियम, मैच्योरिटी के बाद पैसा नहीं निकाला तो कम ब्याज मिलेगा
ABP News
नया नियम सभी वाणिज्यिक बैंकों, स्मॉल फाइनेंस बैंक, सहकारी बैंक और स्थानीय क्षेत्रीय बैंकों में जमा पर लागू होगा.
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने एफडी से जुड़े नियमों में एक अहम बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद एफडी की मियाद पूरी होने पर अगर अपने राशि पर क्लेम नहीं किया तो आपको कम ब्याज मिलेगा. यह ब्याज बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज जितना होगा. आरबीआई ने जारी किया सर्कुलरRBI ने सर्कुलर में कहा, ‘‘इसकी समीक्षा पर, यह निर्णय किया गया है कि अगर फिक्स्ड डिपॉजिट मैच्योरी हो जाती है और राशि का भुगतान नहीं हो पाता है और वह बिना दावा के बैंक में पड़ी रहती है तो उस पर ब्याज दर सेविंग अकाउंट के हिसाब से या फिक्स्ड डिपॉजिट की मैच्योरिटी पर ब्याज की अनुबंधित दर, जो भी कम हो, देय होगी.More Related News