RBI मॉनिटरी पॉलिसी में Fixed Deposit खाताधारकों के लिए अच्छी खबर, FD पर मिलता रहेगा ज्यादा ब्याज!
Zee News
Fixed Deposit Rate: आज Monetary Policy में रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट 4 परसेंट और रिवर्स रेपो रेट 3.35 परसेंट पर ही बने हुए हैं. हालांकि RBI ने आज जो पॉलिसी पेश की है, इसका अनुमान बाजार के जानकार और इकोनॉमिस्ट पहले ही लगा चुके थे.
नई दिल्ली: Fixed Deposit Rate: आज Monetary Policy में रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट 4 परसेंट और रिवर्स रेपो रेट 3.35 परसेंट पर ही बने हुए हैं. हालांकि RBI ने आज जो पॉलिसी पेश की है, इसका अनुमान बाजार के जानकार और इकोनॉमिस्ट पहले ही लगा चुके थे. रिजर्व बैंक ने देश में बढ़ते कोरोना के मामलों और लॉकडाउन को देखते हुए ब्याज दरों को नहीं छुआ. रिजर्व बैंक के इस फैसले का भले ही आपकी होम लोन और कार लोन की EMI पर कोई फर्क न पड़े, लेकिन अगर आप उन लोगों में से हैं जो अपना पैसा फिक्स्ड डिपॉजिट में रखना पसंद करते हैं तो आप राहत की सांस ले सकते हैं. क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि जब रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कटौती करता है तो बैंक्स लोन की दरें घटाते हैं, लेकिन इसको बैलेंस करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की दरें भी कम कर देते हैं.More Related News