RBI ने Youth Development Co-operative Bank से पाबंदियों को वापस लिया, ग्राहकों को राहत
Zee News
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कोल्हापुर (Kolhapur) के यूथ डेवलपमेंट को-ऑपरेटिव बैंक (Youth Development Co-operative Bank Limited) से पाबंदियां खत्म कर दी हैं. बैंक पर पिछले 2 साल से ये प्रतिबंध लगे थे.
मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार को कोल्हापुर (Kolhapur) के यूथ डेवलपमेंट को-ऑपरेटिव बैंक (Youth Development Co-operative Bank Limited) के ग्राहकों को भारी राहत दी. RBI ने सहकारी बैंक पर जनवरी 2019 से लगाई गई पाबंदियों को वापस ले लिया. RBI ने कोल्हापुर के सहकारी बैंक की खराब होती वित्तीय स्थिति को देखते हुए अधिकतम 5000 रुपये तक की निकासी की सीमा समेत कई पाबंदियां लगाई थीं. शुरू में ये पाबंदियां पांच जनवरी, 2019 को 6 महीने के लिये लगाई थी. बाद में इसे समय-समय पर बढ़ाया गया.More Related News