
RBI ने City Union Bank समेत 4 बैंकों पर लगाई पेनल्टी, कहीं इनमें आपका अकाउंट तो नहीं
Zee News
RBI ने City Union Bank, Tamilnad Mercantile Bank और दो अन्य कर्जदाताओं पर पेनल्टी लगाई है. इन बैंकों पर रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन का मामला सामने आने के बाद ये पेनल्टी लगाई गई है.
नई दिल्ली: RBI ने City Union Bank, Tamilnad Mercantile Bank और दो अन्य कर्जदाताओं पर पेनल्टी लगाई है. इन बैंकों पर रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन का मामला सामने आने के बाद ये पेनल्टी लगाई गई है. दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) उन बैंकों पर कड़ी नजर रख रहा है जो रेगुलेटरी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, बीते काफी समय से हमने देखा हैकि RBI ने ऐसे बैंकों पर भारी जुर्माना भी लगाया है. City Union Bank Limited पर रिजर्व बैंक ने 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है, ये जुर्माना RBI के MSME सेक्टर की लेंडिंग को लेकर निर्देशों से जुड़े कुछ प्रावधानों के उल्लंघन को लेकर लगाया गया है. साथ ही एजुकेशनल लोन और कृषि के लिए क्रेडिट फ्लो, एग्रीकल्चरल लोन में मार्जिन/सिक्योरिटी में छूट को लेकर भी नियमों की अनदेखी की गई है.More Related News