
RBI ने वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट में बैंकों से कहा, खुदरा-एमएसएमई को दिए कर्ज को लेकर रहें सतर्क
ABP News
वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट में आरबीआई ने बैंकों से मौजूदा अनुकूल बाजार स्थिति में पूंजी स्थिति मजबूत करने, संचालन व्यवस्था में सुधार लाने और वैश्विक अनिश्चितता के प्रभाव को लेकर सतर्क रहने को कहा है.
मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (FSR) का 23वां अंक जारी किया, जो वित्तीय क्षेत्र के विकास और विनियमन से संबंधित समसामयिक मुद्दों के संदर्भ में वित्तीय स्थिरता के जोखिमों और वित्तीय प्रणाली के लचीलेपन पर वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (FSDC) की उप-समिति के सामूहिक मूल्यांकन को दर्शाता है. वहीं भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों से खुदरा और छोटी कंपनियों को दिए गए कर्ज पर नजर रखने को कहा है. आरबीआई ने कहा है कि इन दोनों क्षेत्रों पर काफी दबाव दिख रहा है. छमाही वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट में आरबीआई ने बैंकों से मौजूदा अनुकूल बाजार स्थिति में पूंजी स्थिति मजबूत करने, संचालन व्यवस्था में सुधार लाने और वैश्विक अनिश्चितता के प्रभाव को लेकर सतर्क रहने को कहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंकों को खासकर प्रतिकूल चयन पूर्वाग्रह से बचने के साथ उत्पादक और व्यवहारिक क्षेत्रों से होने वाली कर्ज मांग को लेकर सजग रहने की जरूरत है.More Related News