RBI ने रद्द किया Madgaum Urban Co-operative Bank बैंक का लाइसेंस, कहीं इसमें आपका पैसा तो नहीं
Zee News
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने गोवा के मडगाम अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का लाइसेंस रद्द कर दिया है.
नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने गोवा के मडगाम अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का लाइसेंस रद्द कर दिया है. आरबीआई ने ये फैसला बैंक की खराब वित्तीय हालत के चलते लिया है. लाइसेंस रद्द किए जाने के साथ ही बैंक के जमा लेने और पेमेंट करने पर भी रोक लगा दी गई है. आरबीआई का कहना है कि इस कदम से बैंक के ग्राहकों पर असर नहीं पड़ेगा. आरबीआई ने बताया कि बैंक द्वारा दिए गए डेटा के मुताबिक बैंक के लगभग 99 प्रतिशत जमाकर्ताओं को जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (DICGC) से उनकी पूरी जमा राशि वापस मिल जाएगी.More Related News