RBI ने बिना परमिशन प्रीपेड वॉलेट के लिए जारी की चेतावनी! आम लोगों को जालसाजों से सतर्क रहने की सलाह
ABP News
आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों से कहा है कि एसराइड टेक प्राइवेट लिमिटेड से ग्राहक किसी तरह का प्रीपेड वॉलेट का लेनदेन करते हैं तो वह अपनी रिस्क पर करेंगे.
आजकल के समय हर कोई डिजिटल माध्यम (Digital Mode) से ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) करना पसंद करता है. इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे कैश रखने का झंझट खत्म हो जाता है. इसके अलावा कैश चोरी हो जाने और खो जाने की परेशानी से भी मुक्ति मिलती है. लेकिन, कई बार प्रीपेड वॉलेट (Prepaid Wallet) का इस्तेमाल करते समय हम यह नहीं जांचते हैं कि वह कंपनी कितनी वैलिड (Valid) है.
देश के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने ग्राहकों को यह चेताया है कि आप किसी भी किसी तरह का प्रीपेड वॉलेट यूज (Prepaid Wallet) करने से पहले इस बात को चेक करें कि आप जिस वॉलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं वह फर्जी तो नहीं. क्या उस कंपनी ने वॉलेट ऑपरेट (Wallet Operate) करने के लिए आरबीआई से परमिशन लिया है या नहीं.