
RBI ने बदल दिया नियम, अब इन बैंकों में जमा कर सकेंगे 1 दिन में दोगुनी रकम
Zee News
RBI के नए नियम के अनुसार, अब ग्राहक एक दिन में 2 लाख रुपये तक अपने अकाउंट में जमा कर सकेंगे. पहले ये लिमिट 1 लाख रुपये थी, जिसे अब दौगुना कर दिया गया है.
मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भुगतान बैंकों में एक ग्राहक द्वारा अधिकतम राशि रखे जाने की सीमा एक लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दी है. सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (MSME), छोटे कारोबारियों समेत ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए उनकी क्षमता बढ़ाने के इरादे से यह बदलाव तत्काल प्रभाव से किया गया है. RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने बुधवार को मॉनिट्री पॉलिसी कमेटी की बैठक के बाद इसकी घोषणा की थी. RBI ने एक सर्कुलर में कहा, ‘भुगतान बैंकों की वित्तीय समावेश के क्षेत्र में प्रगति और इन बैंकों को कामकाज में अधिक लचीलापन उपलब्ध कराने पर विचार करते हुए दिन के अंत में प्रति व्यक्तिगत ग्राहक अधिकतम राशि रखने की सीमा एक लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये किए जाने का निर्णय किया गया है.’More Related News