RBI ने इस मामले में दो बैंकों पर लगाई रोक, नहीं जोड़ पाएंगे नए ग्राहक
Zee News
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Researve Bank of ndia) ने दो अमेरिकी बैंकों पर रोक लगा दी है. आरबीआई द्वारा जारी एक बयान के अनुसार अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग और डाइनर्स क्लब को एक मई से नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी है.
नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Researve Bank of ndia) ने दो अमेरिकी बैंकों पर रोक लगा दी है. आरबीआई द्वारा जारी एक बयान के अनुसार अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग और डाइनर्स क्लब को एक मई से नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी है. वहीं दूसरी तरफ आरबीआई ने इस बारे में साफ किया है कि उसके इस फैसले का पुराने ग्राहकों पर कोई असर नहीं होगा. वह पहले की तरह कार्ड कंपनियों की सेवा का उपयोग कर पाएंगे. आरबीआई ने पेमेंट सिस्टम डाटा के स्टोरेज पर अप्रैल 2018 में ही एक सर्कुलर जारी किया था. इस सर्कुलर के मुताबिक, सभी पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर्स को अपना डाटा सिर्फ इंडिया में ही स्टोर करना होगा.More Related News