
RBI ने इस बैंक पर की कार्रवाई, ग्राहक अब निकाल पाएंगे सिर्फ 5000 रुपये, नहीं मिलेगा लोन और एडवांस
ABP News
RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने सोमवार को महाराष्ट्र के एक बैंक पर कड़ी कार्रवाई की है, जिसकी वजह से अब बैंक के ग्राहक सिर्फ 5000 रुपये ही निकाल पाएंगे
RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने सोमवार को महाराष्ट्र स्थित बाबाजी दाते महिला सहकारी बैंक (babaji date mahila urban bank), यवतमाल पर कई अंकुश लगाए हैं. इनमें ग्राहकों के लिए 5,000 रुपये की निकासी की सीमा भी शामिल है. केंद्रीय बैंक ने सहकारी बैंक की वित्तीय स्थिति के बिगड़ने के बीच यह कदम उठाया है.
8 नवंबर को लगाए हैं प्रतिबंधआपको बता दें रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 के तहत प्रतिबंध आठ नवंबर, 2021 को कारोबार बंद होने से छह महीने तक लागू रहेंगे और समीक्षा के अधीन हैं.
More Related News