RBI ने इन 3 बैंकों पर लगाया जुर्माना, जल्दी से कर लें चेक कहीं आपका खाता तो नहीं...!
ABP News
Reserve Bank of India: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने तीन बैंकों पर जुर्माना लगाया है. इन बैंकों पर कुल 5 लाख जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना नियामकीय अनुपालन में कमी को लेकर लगाया गया है.
Reserve Bank of India: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने तीन बैंकों पर जुर्माना लगाया है. इन बैंकों पर कुल 5 लाख जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना नियामकीय अनुपालन में कमी को लेकर लगाया गया है. केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर नया जमा की स्वीकृति पर रोक लगाने के आरबीआई के निर्देशों के उल्लंघन के लिये दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
RBI ने लगाया इस बैंक पर जुर्मानाआरबीआई ने कहा कि उसने कर्ज नियम और वैधानिक/अन्य प्रतिबंधों के तहत जारी निर्देशों का पालन न करने के लिए द बिग कांचीपुरम को-ऑपरेटिव टाउन बैंक लिमिटेड (नंबर 3) पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.