
RBI के नए नियम: पालन नहीं किया तो कल से बंद हो जाएगा आपका Netflix, Amazon Prime और Hotstar
Zee News
अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स या फिर डीटीएच का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके काम की है. अगर आपने RBI के नए नियमों का पालन नहीं किया तो हो सकता है कल से आपकी Netflix, Amazon Prime, Hotstar जैसी सर्विस बंद हो जाए.
नई दिल्ली. अगर आप Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स या फिर DTH सर्विस का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको RBI के नए नियम को जानने की जरूरत है. अगर आपने इसे नजरअंदाज किया, तो हो सकता है कल से यानी 1 अक्टूबर से आपके ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और डीटीएच बंद हो जाएं. रिजर्व बैंक ने Additional Factor Authentication (AFA) के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी है जिसके अनुसार, 1 अक्टूबर से ऑटो डेबिट पेमेंट सीस्टम बदल जाएगा.
RBI के नये नियम 1 अक्टूबर 2021 से देशभर में लागू हो रहे हैं. कई लोग क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI पेमेंट से नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और डीटीएच रीचार्ज के लिए ऑटो पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल करते हैं. 1 अक्टूबर से RBI के आदेश के चलते ऑटो पेमेंट सर्विस को बंद किया जा रहा है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से पेमेंट के लिए एक अतिरिक्त एडिशन फैक्चर ऑथेंटिकेशन प्रोसेस को जोड़ दिया है.