RAW के खौफ में जी रहा है पाकिस्तान, भारतीय खुफिया एजेंसी पर लगाया ये इल्जाम!
AajTak
पाकिस्तान में इस वक्त भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के खौफ में जी रहा है. ये डर कितना ज्यादा है उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है पाकिस्तान गिड़गिड़ा रहा है कि भारत उसके आतंकवादियों को मार रहा है. उसके विदेश मंत्रालय की तरफ से भारत पर सीधा-सीधा इल्जाम लगाया जा रहा है.
पाकिस्तान में इस वक्त भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के खौफ में जी रहा है. ये डर कितना ज्यादा है उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है पाकिस्तान गिड़गिड़ा रहा है कि भारत उसके आतंकवादियों को मार रहा है. उसके विदेश मंत्रालय की तरफ से भारत पर सीधा-सीधा इल्जाम लगाया जा रहा है. उनकी तरफ से कहा जा रहा है कि भारत हमारे यहां कार्रवाई कर रहा है.
इस्लामाबाद में पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने इन कथित कार्रवाइयों की निंदा की है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत का हत्याओं और अपहरण का अभियान पाकिस्तान से बाहर भी फैल गया है. एक इंटरव्यू में कहा कि भारत के इशारे पर उनके यहां आतंकवादी मारे जा रहे हैं. वॉशिंगटन पोस्ट ने एक रिपोर्ट में रॉ के एक गुप्त हत्या अभियान का दावा किया है.
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में कई टारगेट किलिंग को अंजाम दिया गया. देश की सीमा से परे इन कार्रवाइयों को पूरा समर्थन है. इसमें कहा गया है कि रॉ एक खुफिया नेटवर्क का संचालन करती है. इसके एजेंट दुबई में बिचौलिए के रूप में काम करते हैं. वो स्थानीय अपराधियों और अफगान नागरिकों को अपने लिए काम पर रखते हैं और हवाला जैसे माध्यमों से पेमेंट करते हैं.
पाकिस्तान में एक तरफ रॉ का खौफ है, तो दूसरी तरफ इस बात का मलाल और गुस्सा कि उसकी सरकार और सेना घर में पिटने के बावजूद दुनिया तक अपनी बात नहीं रख पा रही है. पाकिस्तान की हालत गंभीर है. घर हो या बाहर. पाकिस्तान की सरकार की कोई नहीं सुन रहा. पाकिस्तान की तालिबान से भी नहीं बन रही. नौबत एक दूसरे पर हमला करने तक आ पहुंची है.
पाकिस्तान में घुसकर हमला करने वाले तालिबान को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने धमकाया है. पाकिस्तान भले ही भारत पर आतंकियों को मारने का आरोप लगाए, लेकिन आतंक से निपटने में उसे भारतीय फॉर्मूला भा गया है. तहरीक-ए-तालिबान के खिलाफ तालिबान ने कार्रवाई करने से मना कर दिया है. तो अब पाकिस्तान ने भारत का मॉडल अपना शुरू कर दिया है.
पाकिस्तान ने पहले एयर स्ट्राइक की और अब टीटीपी के आतंकियों को चुन-चुन कर मारने की योजना बन रही है. तालिबान को कमजोर करने के लिए पाकिस्तान ने प्लान बी पर भी काम करना शुरू कर दिया है. उसका दूसरा प्लान दुश्मन का दुश्मन दोस्त से प्रेरित है. नॉर्दन अलाइंस बरसों तालिबान का विरोधी है. अब पाकिस्तान की तरफ से उसे साथ मिलाने के लिए डोरे डाले जा रहे हैं.
ढाका ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग फिर से इन लोगों को मतदान का अधिकार देना चाहता है. सीईसी ने मतदाता सूची अद्यतनीकरण अभ्यास से पहले चुनाव अधिकारियों के लिए एक ट्रेनिंग कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग (ईसी) इस तथ्य को दूर करना चाहता है कि लोग इतने लंबे समय से मतदान के अधिकार से वंचित हैं.
डेली स्टार अखबार ने बताया कि बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुपालन में यह रद्दीकरण किया गया है. रद्दीकरण आदेश राज्य द्वारा संचालित बांग्लादेश संगबाद संस्था द्वारा रिपोर्ट किए जाने के एक दिन बाद आया है जिसमें कहा गया था कि निचली न्यायपालिका के 50 न्यायाधीश 10 फरवरी से मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी और राज्य न्यायिक अकादमी में एक दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम में भाग लेंगे.
जिम्बाब्वे का 8 साल का एक बच्चा पुंडु ने कारनामा कर दिखाया है. वो घने जंगलों में खो गया था. शेर, तेंदुए और हाथियों से भरे जंगल में. यहां पुंडु को काम आई अपने गांव की तरकीब. गांव में पुंडु को पानी के लिए न सिर्फ जमीन खोदने का तरीका बताया जाता था बल्कि ये तर जमीन की पहचान भी सिखाई जाती थी. पुंडु को ये सीख काम आई.
जॉर्ज सोरोस... दुनिया भर में सरकारों और संस्थाओं को हिलाने वाले इस दिग्गज खरबपति को राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने करियर के आखिरी दिनों में अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है. इस फैसले के साथ ही उन्होंने सोरोस के 'कर्मो-कुकर्मों' का पिटारा खोल दिया है. बाइडेन के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं अमेरिका के ही दूसरे खरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क ने.