
RAW के खौफ में जी रहा है पाकिस्तान, भारतीय खुफिया एजेंसी पर लगाया ये इल्जाम!
AajTak
पाकिस्तान में इस वक्त भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के खौफ में जी रहा है. ये डर कितना ज्यादा है उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है पाकिस्तान गिड़गिड़ा रहा है कि भारत उसके आतंकवादियों को मार रहा है. उसके विदेश मंत्रालय की तरफ से भारत पर सीधा-सीधा इल्जाम लगाया जा रहा है.
पाकिस्तान में इस वक्त भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के खौफ में जी रहा है. ये डर कितना ज्यादा है उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है पाकिस्तान गिड़गिड़ा रहा है कि भारत उसके आतंकवादियों को मार रहा है. उसके विदेश मंत्रालय की तरफ से भारत पर सीधा-सीधा इल्जाम लगाया जा रहा है. उनकी तरफ से कहा जा रहा है कि भारत हमारे यहां कार्रवाई कर रहा है.
इस्लामाबाद में पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने इन कथित कार्रवाइयों की निंदा की है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत का हत्याओं और अपहरण का अभियान पाकिस्तान से बाहर भी फैल गया है. एक इंटरव्यू में कहा कि भारत के इशारे पर उनके यहां आतंकवादी मारे जा रहे हैं. वॉशिंगटन पोस्ट ने एक रिपोर्ट में रॉ के एक गुप्त हत्या अभियान का दावा किया है.
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में कई टारगेट किलिंग को अंजाम दिया गया. देश की सीमा से परे इन कार्रवाइयों को पूरा समर्थन है. इसमें कहा गया है कि रॉ एक खुफिया नेटवर्क का संचालन करती है. इसके एजेंट दुबई में बिचौलिए के रूप में काम करते हैं. वो स्थानीय अपराधियों और अफगान नागरिकों को अपने लिए काम पर रखते हैं और हवाला जैसे माध्यमों से पेमेंट करते हैं.
पाकिस्तान में एक तरफ रॉ का खौफ है, तो दूसरी तरफ इस बात का मलाल और गुस्सा कि उसकी सरकार और सेना घर में पिटने के बावजूद दुनिया तक अपनी बात नहीं रख पा रही है. पाकिस्तान की हालत गंभीर है. घर हो या बाहर. पाकिस्तान की सरकार की कोई नहीं सुन रहा. पाकिस्तान की तालिबान से भी नहीं बन रही. नौबत एक दूसरे पर हमला करने तक आ पहुंची है.
पाकिस्तान में घुसकर हमला करने वाले तालिबान को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने धमकाया है. पाकिस्तान भले ही भारत पर आतंकियों को मारने का आरोप लगाए, लेकिन आतंक से निपटने में उसे भारतीय फॉर्मूला भा गया है. तहरीक-ए-तालिबान के खिलाफ तालिबान ने कार्रवाई करने से मना कर दिया है. तो अब पाकिस्तान ने भारत का मॉडल अपना शुरू कर दिया है.
पाकिस्तान ने पहले एयर स्ट्राइक की और अब टीटीपी के आतंकियों को चुन-चुन कर मारने की योजना बन रही है. तालिबान को कमजोर करने के लिए पाकिस्तान ने प्लान बी पर भी काम करना शुरू कर दिया है. उसका दूसरा प्लान दुश्मन का दुश्मन दोस्त से प्रेरित है. नॉर्दन अलाइंस बरसों तालिबान का विरोधी है. अब पाकिस्तान की तरफ से उसे साथ मिलाने के लिए डोरे डाले जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अमेरिकी पॉडकास्ट में पाकिस्तान पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दुनिया के लिए परेशानी का केंद्र बन गया है और हर आतंकी घटना के सूत्र वहीं से जुड़ते हैं. पीएम ने 9/11 हमले का जिक्र करते हुए कहा कि ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में ही मिला था. मोदी ने पाकिस्तान को आतंकवाद का रास्ता छोड़ने और सरकारी आतंकवाद बंद करने की सलाह दी. VIDEO

अमेरिका में आए भयंकर तूफान ने कई राज्यों में भारी तबाही मचाई है, जिसके कारण कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है.इससे हजारों को लोगों के प्रभावित हुए है. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों पर भड़के हुए हैं. वह हूती विद्रोहियों पर इस कदर गुस्सा हैं कि उनके आदेश पर बड़े पैमाने पर सैन्य हमले शुरू किए हैं. देखिए यूएस टॉप 10

Prime Minister Narendra Modi shared his views on India-China relations. He stated that strong ties between the two countries are not only beneficial but also essential for global stability. Modi emphasized the importance of dialogue to resolve border disputes. He also highlighted the significant role of sports in improving relations between nations.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-पाकिस्तान संबंधों पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे पाकिस्तान ने आजादी के बाद भारत से संघर्ष का रास्ता चुना. मोदी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र बन चुका है. उन्होंने अपने प्रधानमंत्री बनने के बाद शांति के प्रयास किए, लेकिन हर अच्छे प्रयास का परिणाम नकारात्मक निकला.