![Ravishankar Vs Twitter: एआर रहमान का ये गाना था IT मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट लॉक होने की वजह, ट्विटर ने दी सफाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/07/04192924/ravishankarprasad-story-fb_647_110817015930.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ravishankar Vs Twitter: एआर रहमान का ये गाना था IT मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट लॉक होने की वजह, ट्विटर ने दी सफाई
ABP News
ट्विटर ने कल केंद्रीय IT मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट एक घंटे के लिए बंद करने के मामले में अपनी सफाई दी है. रविशंकर प्रसाद इसे ट्विटर की मनमानी और असहनशीलता बताते हुए कहा था कि उसे सिर्फ अपना एजेंडा चलाने में दिलचस्पी है. अब ट्विटर ने कहा है कि वो कॉपीराइट को लेकर वैध शिकायतें मिलने पर इस तरह की कार्रवाई करता है.
ट्विटर ने कल अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट के तहत केंद्रीय IT मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट एक घंटे के लिए बंद कर दिया था. इसके बाद रविशंकर प्रसाद ने इसे ट्विटर की मनमानी और असहनशीलता बताते हुए कहा था कि उसे सिर्फ अपना एजेंडा चलाने में दिलचस्पी है. अब इस मामले में ट्विटर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. ट्विटर ने कहा है कि वो कॉपीराइट को लेकर वैध शिकायतें मिलने पर इस तरह की कार्रवाई करता है. ट्विटर ने सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट कंपनी से एआर रहमान के प्रसिद्ध गाने 'मां तुझे सलाम' पर कॉपीराइट क्लेम मिलने का दावा किया है. साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने इसको लेकर अपनी सफाई में कहा है कि अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट (DMCA) के नोटिस के बाद ये अकाउंट अस्थाई तौर पर ब्लॉक किया गया था.More Related News