Ravish Kumar Prime Time: 'बड़ी आबादी अगर देश की पूंजी है तो फिर जनसंख्या नियंत्रण की बात क्यों?' PM का भाषण दिखा बोले रवीश कुमार
NDTV India
Ravish Kumar Prime Time: रवीश ने पूछा कि पीएम मोदी को मार्गदर्शक मानने वाले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को पीएम के विचारों से उलट बड़ी आबादी बोझ क्यों लग रहा है? उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और जनसंख्या नियंत्रण पर प्राइवेट मेंबर बिल लाने वाले सांसद रविकिशन से भी महंगाई, बेरोजगारी पर तीखे सवाल पूछे हैं.
वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार (Ravish Kumar) ने अपने शो 'Prime Time With Ravish Kumar'के ताजा एपिसोड (13 जुलाई, 2021) में जनसंख्या नियंत्रण के सरकारी प्रयासों पर बड़ा सवाल उठाया है और पूछा है कि सरकार पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों, बेरोजगारी, भुखमरी जैसे मुद्दों पर बात करना छोड़कर क्यों जनसंख्या नियंत्रण जैसे मुद्दे पर बात करने लगी है. उन्होंने पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो देश-विदेश में यह कहते नहीं थक रहे थे कि भारत की सवा सौ करोड़ आबादी ही उसकी पूंजी है और पूरी दुनिया के लिए वह मैग्नेट है, तो आखिर उस पर उनके ही मंत्रियों और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का नजरिया कैसे बदल गया?More Related News