Ravichandran Ashwin ने की Pakistan के इस गेंदबाज की तारीफ, कहा- 'सिर्फ वही 'Legal Doosra' फेंकते थे'
Zee News
भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) पाकिस्तान के स्पिनर सकलेन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) की तारीफ की है साथ ही आईसीसी (ICC) को भी अहम सलाह दी है.
साउथैम्पटन: टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को लगता है कि सकलेन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) इकलौते स्पिनर थे जो अपने करियर के दौरान ‘वैध दूसरा’ गेंद डालते थे और वो चाहते हैं कि आईसीसी (ICC) को कोहनी मोड़ने की मौजूदा 15 डिग्री की सीमा को हटाकर स्वीकार्य स्तर तक की अनुमति दे देनी चाहिए. रविचंद्रन अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ‘परफोरमेंस’ विश्लेषक प्रसन्ना अगोराम से चर्चा के दौरान ऑफ स्पिरनरों की इस खतरनाक गेंद के बारे में विस्तार से बात . सकलेन ने ‘दूसरा’ फेंकने की शुरूआत की और ‘रांग उन’ गेंदबाजी करने वालों में मुथैया मुरलीधरन, हरभजन सिंह और सईद अजमल शामिल हैं.More Related News