Ravi Teja Birthday: क्या आप जानते हैं रवि तेजा का असली नाम, हर दिन टीवी पर धमाल मचा रही होती 'मास राजा' की फिल्म
ABP News
Ravi Teja Real Name: रवि तेजा कई सालों से साउथ फिल्मों में धमाल मचा रहे हैं लेकिन उनके बहुत कम फैंस ही एक्टर का रियल नाम जानते हैं.
Ravi Teja Birthday: साउथ इंडस्ट्री में करीब तीन दशकों से अपने काबिलियत और एक्टिंग के दम पर राज करने वाले रवि तेजा (Ravi Teja) के बहुत कम फैंस ही उनका असली नाम जानते हैं. रवि तेजा (Ravi Teja) ने एक्शन से लेकर कॉमेडी सीन्स में अपना जलवा दिखाया है. रवि तेजा (Ravi Teja) को ऐसे तो लोग मास महाराजा के नाम से जानते हैं, लेकिन उनका पूरा नाम विशंकर राजू भूपतिराजू है. एक्टर के फैंस उन्हें खिलाड़ी के नाम से भी बुलाते हैं. रवि तेजा (Ravi Teja) की लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है, एक्टर ने मेहनत के दम पर नाम कमाया है. जल्द ही रवि तेजा (Ravi Teja) बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रहे हैं.
रवि तेजा (Ravi Teja) आज जिस सफलता के मुकाम पर खड़े हैं, वैसा हमेशा से नहीं था. एक्टर को फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. रवि तेजा (Ravi Teja Career) ने कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद फिल्मों में करियर बनाने का सपना देखा और इसके लिए वह चेन्नई आ गए. रवि ने जमकर ऑडिशन दिए, उन्होंने 1990 से लेकर 1996 तक खूब मेहनत और संघर्ष किया. रवि तेजा (Ravi Teja First Movie) को कई फिल्मों में छोटे-मोट रोल मिले थे. रवि तेजा ने साल 1990 में पहली फिल्म की थी, जिसमें वह साइड रोल में थे.