Ravi Shastri: कोच पद से हटने के बाद क्या करेंगे रवि शास्त्री? जानें यहां
ABP News
Ravi Shastri: टी20 वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) से अलग हो जाएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के नए कोच के लिए आवेदन मंगाए हैं.
Team India Coach Ravi Shastri: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद रवि शास्त्री (Ravi Shastri) भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) से अलग हो जाएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के नए कोच के लिए आवेदन मंगाए हैं. कोच पद से हटने के बाद रवि शास्त्री क्या करेंगे, ये बड़ा सवाल है. क्या एक बार फिर वह कमेंट्री बॉक्स में दिखेंगे या आईपीएल में किसी टीम से जुड़ेंगे.
रवि शास्त्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, पूर्व भारतीय क्रिकेटर दुनिया की सबसे मशहूर टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल से जुड़ सकते हैं. स्पोर्ट्सकीड़ा के मुताबिक, रवि शास्त्री से जुड़े सूत्रों ने कहा, '42 साल तक खेल से जुड़ने के बाद वह अब आराम चाहते हैं. वह अब ज्यादा यात्रा करना नहीं चाहते हैं. हालांकि वह आईपीएल से जरूर जुड़ सकते हैं. रवि शास्त्री सेलेक्टिव होंगे. वह आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. वह यात्रा से अब बचना चाहेंगे.'