Ration Card वालों के लिए खुशखबरी! सरकार पहली बार दे रही है ये जबरदस्त सुविधाएं, सभी को होगा फायदा
Zee News
Ration Card Services: राशन कार्ड धारक अपने नजदीकी CSCe यानी कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए राशन कार्ड से जुड़ी सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं. इसके तहत कई सुविधाएं मिल रही है.
नई दिल्ली: राशन कार्ड वालों के लिए बड़ी खबर है. सरकार पहली बार राशन कार्ड धारकों को कई बड़ी सुविधाएं दे रही है. देशभर में लगभग 3.7 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सैंटर (CSC) में अब राशन कार्ड से संबंधित सेवाएं भी उपलब्ध होंगी. इन सेवाओं में नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करना, अपडेट कराना और उसे आधार से जोड़ना शामिल है. सरकार के इस कदम से देशभर के 23.64 करोड़ राशन कार्डधारकों को फायदा होगा. आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल.
1. कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए राशन कार्ड को अपडेट कर सकते हैं. 2. आधार कार्ड से लिंक कराया जा सकता है. 3. आप अपने राशन कार्ड का डुप्लीकेट प्रिंट भी करा सकते हो. 4. आप राशन की उपलब्धता के बारे में भी पता कर सकते हो. 5. आप राशन कार्ड से जुड़ी शिकायतें भी कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए कर सकते हैं. 6. राशन कार्ड खो जाने पर नए राशन कार्ड के लिए आवेदन भी किया जा सकता है.