
Ration Card: फ्री राशन ले रहे इन कार्डधारकों की खैर नहीं, वसूली के साथ होगी कानूनी कार्रवाई
Zee News
Ration Card: सरकार की तरफ से गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों को मुफ्त या सब्सिडीयुक्त राशन दिया जाता है. सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी गरीबी के चलते भूखा न रहे, लेकिन अब सरकार कई राशन कार्डधारकों पर सख्त कार्रवाई करने जा रही है.
नई दिल्लीः Ration Card: सरकार की तरफ से गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों को मुफ्त या सब्सिडीयुक्त राशन दिया जाता है. सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी गरीबी के चलते भूखा न रहे, लेकिन अब सरकार कई राशन कार्डधारकों पर सख्त कार्रवाई करने जा रही है.
अपात्र लोग भी ले रहे फ्री राशन दरअसल, कई अपात्र लोगों ने भी राशन कार्ड बनवा रखा है. वे इसकी मदद से फ्री या सब्सिडीयुक्त राशन का फायदा उठा रहे हैं. अब इसे लेकर सरकार ने सख्ती बरती है और ऐसे अपात्र लोगों को चेतावनी दी है कि वे अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दें वरना उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है.