![Ration Card: देश में कहीं भी ले सकेंगे राशन, बस करना होगा ये आसान काम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/12/29/1003199-ration.jpg)
Ration Card: देश में कहीं भी ले सकेंगे राशन, बस करना होगा ये आसान काम
Zee News
केंद्र सरकार की ओर से ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ की व्यवस्था जल्द शुरू की जानी है.
नई दिल्लीः कोरोना के संकट के बीच यूपी और दिल्ली समेत कई राज्यों में गरीब परिवारों को सरकार मुफ्त राशन दे रही है. वहीं, देश में पहले से ही कम दाम पर राशन दिया जा रहा है. अलग-अलग राज्यों में राशन वितरण की अलग-अलग प्रक्रिया है. लेकिन राशन कार्ड में सबसे बड़ी समस्या तब आती है जब किसी दूसरे राज्य में राशन लेना हो.
ऐसे ले सकते हैं राशन कार्ड का फायदा केंद्र सरकार की ओर से ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ की व्यवस्था जल्द शुरू की जानी है. सरकार की ओर से इसपर तैयारी पूरी हो चुकी है. हालांकि, अगर आप राशन कार्ड को आधार से लिंक कर लेते हैं तो जल्द ही आप देश के किसी भी कोने में रहें राशन उठा सकते हैं और आपको मिलने वाली सुविधा मिल सकती है. देश के किसी भी जगह में राशन आप वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत ले सकते हैं.