
Ration Card: काम की खबर! राशन कार्ड बनवाना हुआ मुश्किल, नए सॉफ्टवेयर में अब ये दस्तावेज देना है जरूरी
Zee News
राशन कार्ड बनवाना पहले की अपेक्षा अब मुश्किल हो गया है. अब नए राशन कार्ड बनवाने के लिए नए सॉफ्टवेयर में कई दस्तावेजों देने पड़ रहे हैं. आइए जानते हैं अब कौन-कौन से डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी.
नई दिल्ली: Ration Card Latest News: अगर आप भी राशन कार्ड बनवाने जा रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. अब राशन कार्ड बनवाना पहले की तरह आसान नहीं होगा. दरअसल, राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया अब पहले की अपेक्षा जटिल हो गई है. अब राशन कार्ड नवीनीकरण, नए राशन कार्ड बनाए जाने, राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाने आदि कार्यों के लिए अब लगभग दस दस्तावेज जरूरी हैं. दरअसल, नए सॉफ्टवेयर में कई दस्तावेजों देने पड़ रहे हैं. जिला पूर्ति अधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से संबंधित सॉफ्टेवयर का संचालन किया जाता है, जिससे राशन कार्ड बनाए जाते हैं. इधर, नए राशन कार्ड बनाने की मुश्किल प्रक्रिया के कारण लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.More Related News