Ration Card: आपने भी इतने दिन से नहीं लिया PDS से अनाज? रद्द हो सकता है राशन कार्ड, जानें नियम
Zee News
Ration Card: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (National Food Security Scheme) के तहत राशन कार्डधारी परिवारों को खाद्यान्न मुहैया कराया जाता है. सस्ते दरों पर सरकार लोगों को राशन उपलब्ध कराती है.
नई दिल्ली: अगर आप राशन कार्ड के लाभार्थी हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. राज्य सरकार समय-समय पर राशन कार्ड की सूची को अपडेट करती रहती हैं. इसमें गड़बड़ी पाए जाने पर राशन कार्ड निरस्त भी किया जाता है. इसके तहत अगर आपने लंबे समय से अपने राशन कार्ड का इस्तेमाल अनाज लेने के लिए नहीं किया है, तो आपका कार्ड निरस्त हो सकता है.
आपको बता दें कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (National Food Security Scheme) के तहत राशन कार्डधारी परिवारों को खाद्यान्न मुहैया कराया जाता है. इसमें जन वितरण प्रणाली (Public Distribution System) के तहत परिवार में सदस्यों की संख्या के आधार पर बेहद सस्ते दरों पर सरकार लोगों को राशन उपलब्ध कराती है. इसका उद्देश्य गरीब परिवारों की आर्थिक मदद करना है.