![Rati Agnihotri: घरवालों की मर्जी के खिलाफ फिल्मों में आई थीं ये एक्ट्रेस, ऐसे रातों रात बन गईं थीं स्टार!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/627d5a052b487bc2638ccea39e844d50_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Rati Agnihotri: घरवालों की मर्जी के खिलाफ फिल्मों में आई थीं ये एक्ट्रेस, ऐसे रातों रात बन गईं थीं स्टार!
ABP News
Rati Agnihotri Facts: एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री ने 10 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. बचपन से ही उनकी दिली इच्छा थी कि वे बड़े होकर एक्ट्रेस बनें लेकिन उनके घर वाले सख्त खिलाफ थे.
Rati Agnihotri Life Facts: बात आज 80 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस रहीं रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) की जिन्हें उस दौर की कुछ फेमस फिल्मों जैसे ‘एक दूजे के लिए’, ‘शौकीन’, ‘उल्टा सीधा’, ‘पसंद अपनी अपनी’ आदि के लिए जाना जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रति अग्निहोत्री अपने घरवालों की मर्ज़ी के खिलाफ जाकर ग्लैमर वर्ल्ड में आई थीं. कहते हैं रति ने 10 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था और बचपन से ही उनकी दिली इच्छा थी कि वे बड़े होकर एक्ट्रेस बनें लेकिन उनके घर वाले इस बात के सख्त खिलाफ थे. हालांकि, घरवालों की इच्छा के खिलाफ जाकर रति ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. रति ने अपने करियर की शुरुआत साउथ सिनेमा से की थी. 1979 में रिलीज हुई तमिल फिल्मों पुथिया वारपुगल और निरम मराठा पूक्कई उनकी पहली फ़िल्में थीं. हालांकि, रति को सही मायनों में घर-घर में पहचान 1981 में आई फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ से मिली थी.