![Rashmika Mandanna: डेब्यू फिल्म के बाद फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना चाहती थीं पुष्पा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, ये थी बड़ी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/05/9dd5ab98afbfe747aa3bc625a2ba1e1e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Rashmika Mandanna: डेब्यू फिल्म के बाद फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना चाहती थीं पुष्पा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, ये थी बड़ी वजह
ABP News
Rashmika Mandanna: क्या थी वो बड़ी वजह जिसके चलते फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ना चाहती थीं रश्मिका, पढ़िए इस रिपोर्ट में.
Rashmika Mandanna-‘I wanted to quit movies after my debut!: पुष्पा से रातों-रात स्टार बनीं श्रीवल्ली यानी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं, लेकिन रश्मिका की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब वह अपनी पहली फिल्म के रिलीज होने के बाद ही इस फिल्मी दुनिया को टाटा बाय-बाय कहने वाली थीं. जी हां, फिल्मी चकाचौंध उन्हें काफी सताने लगी थी. क्या थी वो बड़ी वजह जिसके चलते फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ना चाहती थी रश्मिका, पढ़िए इस रिपोर्ट में.
एक इंटरव्यू (Rashmika Interview) में रश्मिका ने इस राज से पर्दा उठाते हुए बताया है कि- मैं एक फिल्म के बाद यह फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने वाली थी और अपने पिता के बिजनेस से जुड़ने वाली थी. दरअसल जब इंटरव्यू में उनसे सवाल किया गया था कि 19 साल की उम्र में आपने काम करना शुरू कर दिया था, ऐसे में आपकी उम्र की लड़कियां अपनी लाइफ को एंजॉय करती थी, लेकिन आप दिन रात मेहनत करती थीं...ऐसे में आप क्या फील करती थीं?