
Rashmi Rocket के ट्रेलर में अलग अवतार में नज़र आईं Taapsee Pannu, एथलीट के रोल में जमाई धाक
ABP News
रश्मि रॉकेट (Rashmi Rocket) के ट्रेलर में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को एक टैलेंटेड रनर की भूमिका में दिखाया गया है जो बचपन से ही काफी होनहार हैं.
Rashmi Rocket Trailer: बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ (Rashmi Rocket) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, इस ट्रेलर में आपको तापसी एक अलग ही अवतार में नज़र आने वाली हैं. फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ में तापसी लीड रोल में नज़र आएंगी और एक्ट्रेस के साथ प्रियांशु पेनयुली (Priyanshu Painyuli), अभिषेक बैनर्जी (Abhishek Bannerjee) और सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) भी दमदार रोल में दिखाई देंगे. आपको बता दें कि ट्रेलर में तापसी को एक एथलीट की भूमिका में दिखाया गया है जो बचपन से ही काफी होनहार हैं.
More Related News