![Rashid Khan ने Golf Stick से लगाया MS Dhoni का Helicopter Shot, Kevin Pietersen ने कर दिया ट्रोल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/05/864821-rashid-khan-kevin.jpg)
Rashid Khan ने Golf Stick से लगाया MS Dhoni का Helicopter Shot, Kevin Pietersen ने कर दिया ट्रोल
Zee News
अफगानिस्तान (Afghanistan) के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) इंटनेशनल और लीग मैचों में अक्सर एमएस धोनी (MS Dhoni) का हेलीकॉप्टर शॉट (Helicopter Shot) लगाते हैं. अब उन्होंने इस शॉट को लगाने के लिए नया तरीका आजमाया है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का हेलीकॉप्टर शॉट (Helicopter Shot) हमेशा से हिट रहा है. इसकी दीवानगी ऐसी है कि दुनियाभर के कई बल्लेबाज इसकी नकल करने से गुरेज नहीं करते. अफगानिस्तान (Afghanistan) के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने ये साबित किया है कि गोल्फ (Golf) खेलते हुए भी हेलीकॉप्टर शॉट (Helicopter Shot) लगाया जा सकता है. हालांकि वो कई क्रिकेट मैच के दौरान ऐसे शॉट लगा चुके हैं.More Related News