Rashi Parivartan: 14 सितंबर दो बड़े ग्रह आ रहे हैं एक साथ, इन राशियों की बदल सकती है किस्मत, जानें भविष्यफल
ABP News
Jupiter and Saturn in Capricorn: देवगुरु बृहस्पति और शनि ज्योतिष में दो बड़े ग्रह माने गए हैं. ये दोनों बड़े ग्रह 14 सितंबर को एक साथ मकर राशि में होंगे. इससे इन राशि वालों की किस्मत बदल सकती है.
Jupiter and Saturn in Capricorn: न्याय के देवता शनि और देव गुरु बृहस्पति को ज्योतिष शास्त्र में उच्च स्थान प्राप्त है. ये दो बड़े ग्रह14 सितंबर को मकर राशि में एक साथ होंगे. ज्योतिष शास्त्र की गणनाओं के अनुसार, देव गुरु बृहस्पति 14 सितंबर को राशि परिवर्तन करते हुए मकर राशि में प्रवेश करेंगे और ये इस राशि में 21 नवंबर 2021 तक विराजमान रहेंगे. वहीँ शनि मकर राशि में पहले से ही विराजमान हैं. शनि मकर राशि में 24 जनवरी 2020 को गोचर किया था. शनिदेव 29 अप्रैल 2022 को कुंभ राशि में गोचर करेंगे. इसके पहले तक शनिदेव अपनी स्वराशि मकर में ही विराजमान रहेंगे. इन दो बड़े ग्रहों के एक साथ मकर राशि में रहने से कुछ राशि वालों की किस्मत खुलने वाली है. आइये जानें भविष्यफल मेष राशि : मेष राशि वालों के लिए गुरु और शनि का एक ही राशि में होना अति शुभ होगा. मां लक्ष्मी इन पर धन की वर्षा करेंगी. इससे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. नौकरी व्यापार में उन्नति होगी, सेहत बेहतर रहेगी. हर कार्य में सफलता मिलेगी. हर तरफ कार्य की सराहना की जाएगी. मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में वृद्दि होगी.More Related News