
Rare Notes: सिर्फ 5 Rs में बदलें अपनी किस्मत, इस 1 नोट के बदलें पाएं हजारों रुपये
Zee News
दुनिया में एंटीक कलेक्शन (Antique Collection) करने वाले लोगों की बिल्कुल कमी नहीं है. आप 5 रुपये के खास नोट के बदले 30 हजार रुपये तक कमा सकते हैं. यह एक्सट्रीमली रेयर नोट (Extremely Rare Notes) है.
नई दिल्ली: कोरोना काल के इस मंदी के दौर में भी आप घर बैठे एक्सट्रा कमाई कर सकते हैं. अगर आप भी पुराने नोट को सम्हाल कर रखते हैं तो आप 5 और 10 रुपये के सिक्के से लखपति बन सकते हैं. और इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं हैं. दरअसल, कई ऐसी वेबसाइट है जहां आपको एंटीक सिक्के के बदले अच्छे पैसे मिलेंगे. बस आपको इनकी फोटो को वेबसाइट पर डालना होगा, जिसके बाद में लोग आपके सिक्के के लिए पैसों की बोली लगाएंगे और आप इससे लाखों कमा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई वेबसाइट पर पुराने सिक्कों और नोटों की नीलामी हो रही है. यहां आपको मन के मुताबिक पैसा भी मिल जाएगा. यानी आपकी ये हॉबी आपको लखपति भी बना सकती है. इसके लिए आपको 10 या 5 रुपये का वह सिक्का चाहिए, जिस पर वैष्णों माता का फोटो बना हो.More Related News