![Raqesh Bapat को Bigg Boss OTT में जोरू का ग़ुलाम कहे जाने पर उनकी एक्स वाइफ Ridhi Dogra ने अपनी प्रतिक्रिया दी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/28/bfa67f8c06e2e7a247f716cb67104a94_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Raqesh Bapat को Bigg Boss OTT में जोरू का ग़ुलाम कहे जाने पर उनकी एक्स वाइफ Ridhi Dogra ने अपनी प्रतिक्रिया दी
ABP News
Bigg Boss OTT: एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में राकेश बापट ने अपनी एक्स वाइफ और शो में अपने सफर यात्रा के बारे में अपने विचार साझा किए.
Bigg Boss OTT Contestants: बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के एक्स कंटेस्टेंट राकेश बापट (Raqesh Bapat) की एक्स पत्नी रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) पूरे शो में उनका लगातार सपोर्ट करती दिखाई दी थीं. जब कश्मीरा शाह (kashmira shah) ने एक ट्वीट करके उन्हें जोरू का गुलाम कहा, तो उन्होंने उनके लिए एक स्टैंड लिया था. शो समाप्त होने के बाद राकेश बापट (Raqesh Bapat Show) ने एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में अपनी एक्स वाइफ और शो में अपने सफर यात्रा के बारे में अपने विचार साझा किए. उन्होंने बताया कि ‘बिग बॉस ओटीटी के घर से बाहर आने के बाद उनकी अपनी एक्स वाइफ से बातचीत हुई थी. रिद्धि डोगरा ने राकेश को कहा कि वो उसके बारे में चिंतित है.’
A post shared by Raqesh Bapat (@raqeshbapat)