
Raqesh Bapat की नई गर्लफ्रेंड के बारे में बताकर नेहा भसीन ने Shamita Shetty को दिया 'हार्ट अटैक', जानें क्या है पूरा माजरा
ABP News
Shamita Shetty Raqesh Bapat Love Story : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी इन दिनों बिग बॉस 15 में नज़र आ रही हैं.शमिता को शो के सबसे मज़बूत दावेदारों में गिना जा रहा है.
Shamita Shetty Raqesh Bapat Love Story : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी इन दिनों बिग बॉस 15 में नज़र आ रही हैं. शमिता को शो के सबसे मज़बूत दावेदारों में गिना जा रहा है, वैसे एक्ट्रेस इससे पहले बिग बॉस ओटीटी में भी नज़र आई थीं, लेकिन वहां विनर बनने से चूक गई थीं.पर इस बार शमिता के विनर बनने के चांसेज़ काफी ज्यादा लग रहे हैं.
शो की शुरुआत से ही शमिता काफी सुर्खियों में हैं. इसकी कई सारी वजह हैं जिसमें से एक वजह हैं राकेश बापट...राकेश और शमिता की मुलाकात 'बिग बॉस ओटीटी' के दौरान हुई थी और वहीं दोनों के बीच प्यार हो गया.राकेश कुछ दिन के लिए 'बिग बॉस 15' में भी नज़र आए थे, लेकिन हेल्थ इश्यूज़ की वजह से उन्हें घर छोड़कर जाना पड़ा, पर राकेश का जिक्र अब भी घर में अक्सर होता रहता है. हाल ही में वीकेंड का वार में शमिता की दोस्त नेहा भसीन ने भी राकेश का जिक्र किया, लेकिन कुछ ऐसा कहा जिससे शमिता को हार्ट अटैक आते-आते बच गया.