
RapidX Train Fare List: स्टैंडर्ड और प्रीमियम क्लास के किराए की लिस्ट जारी, रैपिडएक्स ट्रेन केवल इतने रुपये में कराएगी 17 किमी का सफर
Zee News
Delhi-Meerut RRTS Details: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने कहा कि रैपिडएक्स ट्रेनों (RapidX trains) से यात्रा करने वाले यात्रियों को साहिबाबाद से गाजियाबाद के दुहाई डिपो तक 17 किमी प्राथमिकता वाले सेक्शन पर एक स्टैंडर्ड कोच सीट के लिए ₹20-50 खर्च करने होंगे, जबकि प्रीमियम कोच
Delhi-Meerut RRTS Details: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने कहा कि रैपिडएक्स ट्रेनों (RapidX trains) से यात्रा करने वाले यात्रियों को साहिबाबाद से गाजियाबाद के दुहाई डिपो तक 17 किमी प्राथमिकता वाले सेक्शन पर एक स्टैंडर्ड कोच सीट के लिए ₹20-50 खर्च करने होंगे, जबकि प्रीमियम कोच चुनने वालों को समान दूरी के लिए प्रति सीट ₹40-100 खर्च करने होंगे.
More Related News