Ranveer Singh ने अपने होने वाले बच्चों का नाम कर लिया फाइनल, कंटेस्टेंट से मांगी परमिशन
ABP News
The Big Picture: द बिग पिक्चर के प्रीमियर में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ एक परिवार शुरू करने की बात कहेंगे.
Ranveer Singh The Big Picture Show Premier: यह कहना गलत नहीं होगा कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड में सबसे पसंदीदा कपल में से एक हैं. ये कपल जब भी शहर से बाहर कदम रखता है वो सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ अपडेट साझा करना भूलते नहीं हैं. साथ ही वो आए दिन अपने फैन्स को उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री से रूबरू भी कराते रहते हैं. रणवीर (Ranveer Singh Show) अब अपने शो द बिग पिक्चर (The Big Picture) के साथ अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करने के लिए तैयार हैं और साथ ही रणवीर को उम्मीद है कि वो जल्द ही अपने निजी जीवन में भी एक नया अध्याय शुरू करेंगे.
Jab The Big Picture hai saath toh batwa sirf bharega hi bharega.Dekhiye The Big Picture, ek anokha quiz show, Starts Tonight. , Sat-Sun, raat 8 baje, sirf #Colors par pic.twitter.com/O2o7ui88yH