
Ranveer Singh की इस फिल्म की फैन हैं Pushpa एक्ट्रेस Rashmika Mandanna, नेशनल क्रश ने खुद किया खुलासा
ABP News
Rashmika Mandanna Favourite Movie: साउथ में धमाल मचाने के बाद रश्मिका बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया है कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की इस फिल्म की वो फैन हैं.
Rashmika Mandanna Favourite Movie: नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इस समय सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. उनकी फिल्म पुष्पा द राइज (Pushpa The Rise) हाल ही में रिलीज हुई है और उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. रश्मिका की फिल्म पुष्पा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर चुकी हैं. साउथ के साथ बॉलीवुड में भी रश्मिका अपनी पहचान बना चुकी हैं. वह बॉलीवुड में अब कदम रखने को तैयार हैं. वह सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ फिल्म मिशन मजनू (Mission Majnu) में नजर आने वाली हैं. बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही रश्मिका इसकी बहुत बड़ी फैन हैं. उन्होंने अपनी फेवरेट बॉलीवुड फिल्म के बारे में बताया है.
रश्मिका ने बहुत ही कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली है. साउथ में धमाल मचाने के बाद अब वह बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. उन्होंने एक नहीं बल्कि दो बॉलीवुड फिल्में साइन की हैं. जिनमें से एक तो अमिताभ बच्चन के साथ भी है. रश्मिका को बॉलीवुड की काफी नॉलेज है और वह बॉलीवुड फिल्में देखना पसंद भी करती हैं.