![Ranveer Singh और Deepika Padukone इस फेमस डिज़ाइनर से डिज़ाइन करवाएंगे अपने 22 करोड़ के नए बंगले का इंटीरियर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/29/768a5d86d318b53c63d8e638c13257a9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ranveer Singh और Deepika Padukone इस फेमस डिज़ाइनर से डिज़ाइन करवाएंगे अपने 22 करोड़ के नए बंगले का इंटीरियर
ABP News
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के इस सपनों के महल का इंटीरियर, डिज़ाइनर विनीता चैतन्य के जिम्मे होगा.
Ranveer Singh-Deepika Padukone New Home: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अलीबाग में अपने लिए एक हॉलिडे होम खरीदा है. आपको बता दें कि रणवीर और दीपिका हाल ही में खरीदे गए इस आलीशान घर को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में हैं. असल में रणवीर और दीपिका आज यानी 29 सितंबर को इंटीरियर डिज़ाइनर विनीता चैतन्य (Vinita Chaitanya) के साथ नज़र आए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका और रणवीर के इस सपनों के महल का इंटीरियर, डिज़ाइनर विनीता चैतन्य के जिम्मे होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका और रणवीर ने यह आलीशान घर पूरे 22 करोड़ रुपए में खरीदा है.
A post shared by Vinita Chaitanya (@vinitachaitanya)