Ranu Mondal एक बार फिर आईं ट्रेंड में, गाया 'Manike Mage Hithe' सॉन्ग...देखें Video
NDTV India
रानू मंडल (Ranu Mondal) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मणिके मागे हिथे सॉन्ग गाती नजर आ रही हैं.
अपनी बेहतरीन आवाज में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का गाना गाकर रातोंरात मशहूर हुई रानू मंडल (Ranu Mondal) एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई हैं. रानू मंडल पर एक बायोपिक भी बनने जा रही है. इस फिल्म का नाम 'मिस रानू मारिया' होगा और इसका डायरेक्शन ऋषिकेश मंडल करेंगे. फिल्म में रानू मंडल का रोल मशहूर एक्ट्रेस इशिका डे निभाने वाली हैं. वहीं इसके बाद अब रानू ने सोशल मीडिया पर धमाकेदार एंट्री करली है. सोशल मीडिया पर उनके एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ट्रेंड में चल रहे सॉन्ग 'मणिके मागे हिथे' (Manike Mage Hithe) गाती हुई नजर आ रही हैं.
More Related News