
Rannvijay Singha Baby Boy: दूसरी बार पापा बने Ranvijay Singha ने दिखाई प्यारे से बेटे की मासूम सी झलक, देखें तस्वीर
ABP News
रणविजय सिंह(Rannvijay Singha) दूसरी बार पापा बन गए है जिसकी खुशी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की है. अब उन्होंने प्यारे से बेटे की झलक भी दिखाई है.
Rannvijay Singha Welcome Baby Boy: रोडीज और स्पिलट्सविला फेम रणविजय सिंह(Rannvijay Singha) दूसरी बार पापा बन गए है जिसकी खुशी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की है. कल उन्होंने बेहद ही स्पेशल अंदाज में ये खुशखबरी सभी को दी थी और आज रणविजय ने बेटे की हल्की सी झलक दिखा दी है. एक तस्वीर रणविजय सिंह (Rannvijay Singha) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें उनके प्यारे से बेटे ने बड़े प्यार से पापा की उंगलियों को थाम कर रखा है. A post shared by Rannvijay (@rannvijaysingha)More Related News