Ranji Trophy में भी फ्लॉप रहा पुजारा का बल्ला, शून्य पर लौटे पवेलियन; फैंस कर रहे जमकर खिंचाई
ABP News
Ranji Trophy 2022: कोराना के कारण पूरे दो साल बाद घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. इस बार चेतेश्वर पुजारा भी इस टूर्नामेंट में हाथ आजमा रहे हैं.
Cheteshwar Pujara in Ranji Trophy 2022: टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इस बार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में अपनी फॉर्म तलाशने के लिए उतरे हैं. हालांकि पहले मैच में उन्हें निराशा हाथ लगी. लंबे वक्त से टेस्ट क्रिकेट में ऑउट ऑफ फॉर्म चल रहे पुजारा मुंबई के खिलाफ रणजी मैच में शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे. इस मैच में वह महज 4 गेंदों का सामना कर सके.
क्रीज पर आते ही लौटना पड़ारणजी ट्रॉफी में पुजारा सौराष्ट्र की ओर से खेल रहे हैं. पहले मैच में सौराष्ट्र का सामना मुंबई से है. मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 477/7 रन पर अपनी पारी घोषित की. जवाब में सौराष्ट्र के सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआत तो ठीक-ठाक की लेकिन इसके बाद उनके धड़ाधड़ विकेट गिरने लगे. 47 रन पर पहला और 62 रन पर तीसरा विकेट गंवाने के बाद सौराष्ट्र को अपने सीनियर खिलाड़ी पुजारा से कुछ उम्मीदें थीं लेकिन वह आते ही एलबीडब्लू दे दिए गए. मोहित अवस्थी ने उन्हें पवेलियन भेजा.