![Rani Mukerji से लेकर Karisma Kapoor तक, शादी के बाद इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने लिया था फिल्मों से ब्रेक!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/fe213d700427a8a7af824c7fd9c83fe6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Rani Mukerji से लेकर Karisma Kapoor तक, शादी के बाद इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने लिया था फिल्मों से ब्रेक!
ABP News
Actresses on break after Marriage: शादी के बाद कई एक्ट्रेसेस ने फिल्मों से एक लंबा ब्रेक लिया था. इस लिस्ट में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) समेत और एक्ट्रेसेस भी हैं.
Actresses took Break After Marriage: आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका नाम इंडस्ट्री की चोटी की एक्टर्स में शुमार रहा है. यह एक्ट्रेसेस ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रही हैं. खासकर शादी के बाद इन एक्ट्रेसेस ने फिल्मों से एक लंबा ब्रेक लेकर सबको चौंका दिया था. आइए डालते हैं एक नजर… इस लिस्ट में पहला नाम आता है एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) का जिन्होंने साल 2014 में फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) से प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. इसके ठीक एक साल बाद यानी 2015 में रानी ने बेटी को जन्म दिया था. बेटी के जन्म के बाद रानी सीधे 2018 में फिल्म हिचकी (Hichki) में नजर आई थीं.