
Rani Mukerji ने मुंबई में खरीदी करोड़ों की प्रॉपर्टी, इस एक्टर और क्रिकेटर की बनीं पड़ोसन
ABP News
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) का यह नया अपार्टमेंट 3545 स्क्वायर फीट एरिया में फैला हुआ है. साथ ही इस अपार्टमेंट में सुख सुविधाओं के सभी साजो-सामान उपलब्ध हैं.
Rani Mukerji Buys New Apartment: एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने हाल ही में मुंबई के खार इलाके में एक पॉश लोकेशन पर लग्ज़री प्रॉपर्टी खरीदी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रानी ने यह प्रॉपर्टी इसी साल खरीदी है जो कि एक 4 बीएचके का अपार्टमेंट है. ख़बरों की मानें तो इस खरीदी के साथ ही रानी मुखर्जी, एक्टर टाइगर श्रॉफ और क्रिकेटर हार्दिक और कुणाल पंडया की पड़ोसन बन गई हैं.बताया जा रहा है कि रानी मुखर्जी का यह नया अपार्टमेंट 3545 स्क्वायर फीट एरिया में फैला हुआ है. साथ ही इस अपार्टमेंट में सुख सुविधाओं के सभी साजो-सामान उपलब्ध हैं. रानी के इस अपार्टमेंट में कार पार्किंग के लिए काफी जगह है. साथ ही इस अपार्टमेंट में एक आउटडोर फिटनेस सेंटर भी है. वहीं, बताते हैं कि एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीनों के लिए यहां रॉक क्लाइम्बिंग का भी अरेंजमेंट है. मुंबई के खार इलाके में मौजूद रानी के इस अपार्टमेंट की सबसे ख़ास बात ये है कि यहां से अरेबियन सी का बेहद शानदार नज़ारा दिखाई देता है. ख़बरों की मानें तो रानी के इस अपार्टमेंट की कीमत 7.12 करोड़ रुपए है. बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म का नाम है ‘मिसेज चटर्जी vs नॉर्वे’. बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग के लिए रानी मुखर्जी विदेश गई हुई हैं.आपको बता दें कि रानी मुखर्जी की इस फिल्म को निखिल आडवाणी और जी स्टूडियोज मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.More Related News