
Rang Panchami 2021: आज है रंग पंचमी, जानिए क्यों और कैसे मनाया जाता है रंगों भरा यह त्योहार
NDTV India
Rang Panchami 2021: रंग पंचमी का त्योहार आज 2 अप्रैल को मनाया जा रहा है. हिन्दू पंचांग के अनुसार, रंग पंचमी का त्योहार चैत्र महीने की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. होली के बाद के पांचवें दिन को ही रंगपंचमी कहते हैं, यानी यह त्योहार होली के पांच दिन बाद मनाया जाता है. इस दिन आसमान पर रंग फेंककर सकारात्मक माहौल बनाया जाता है, जिसे भगवान के आशार्वाद के तौर पर देखा जाता है. वहीं, उत्तर भारत में होली की शुरुआत श्री पंचमी से ही हो जाती है, जो कि चैत्र माह की पंचमी तिथि तक चलती है. इसलिए रंगपंचमी को होली का अंतिम दिन भी कहा जाता है.
Rang Panchami 2021: रंग पंचमी का त्योहार आज 2 अप्रैल को मनाया जा रहा है. हिन्दू पंचांग के अनुसार, रंग पंचमी का त्योहार चैत्र महीने की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. होली के बाद के पांचवें दिन को ही रंगपंचमी कहते हैं, यानी यह त्योहार होली के पांच दिन बाद मनाया जाता है. इस दिन आसमान पर रंग फेंककर सकारात्मक माहौल बनाया जाता है, जिसे भगवान के आशार्वाद के तौर पर देखा जाता है. वहीं, उत्तर भारत में होली की शुरुआत श्री पंचमी से ही हो जाती है, जो कि चैत्र माह की पंचमी तिथि तक चलती है. इसलिए रंगपंचमी को होली का अंतिम दिन भी कहा जाता है.More Related News