
Rang Lageya Song: पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का नया गाना 'रंग लगेया' रिलीज, देखें Video
NDTV India
Rang Lageya Song: पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) के रंग लगेया सॉन्ग में संगीतकार रोचक कोहली ने म्यूजिक दिया है और लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं.
Rang Lageya Song: बिग बॉस 13 की मशहूर जोड़ी पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) का नया सॉन्ग 'रंग लगेया' (Rang Lageya) रिलीज हो गया है. फैन्स इस रोमांटिक जोड़ी को एक बार फिर स्क्रीन पर देखने के लिए काफी दिनों से उत्साहित थे. हालांकि अब उनका इंतजार इस गाने के रिलीज होने के साथ ही खत्म हो गया. इस म्यूजिक वीडियो को कश्मीर की खूबसूरत जगहों पर फिल्माया गया है. इसमें कहानी दिखाई गई है कि प्यार की बदौलत सामाजिक उम्मीदों और दबाव पर कैसे जीत हासिल की जा सकती है.More Related News