
Ranbir Kapoor खुद को मानते हैं तगड़ा किसर, इंटरव्यू में बताया क्यों नहीं लेते रीटेक?
ABP News
Ranbir Kapoor A Good Kisser:दरअसल शो में सवाल किया गया था कि क्या फिल्मों में किसिंग सीन करने के लिए उन्हें रीटेक लेने पड़ते है? इस पर रणबीर कपूर का जवाब काफी मजेदार था...
Ranbir Kapoor A Good Kisser: बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आज कल अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) और अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को लेकर सुर्खियों में हैं. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भले ही सोशल मीडिया पर एक्टिव न हों, लेकिन उनका फैनबेस तगड़ा है. रणबीर के फैंस रणबीर को उनकी बेबाकी, उनकी एक्टिंग, उनके मजाकिया अंदाज की वजह से दिलो जान से चाहते हैं.
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इकलौते ऐसे स्टार हैं जो किसी भी सवाल का जवाब सीधे देते हैं, कई बार उनकी बेबाकी के लिए उन्हें ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन इससे एक्टर को कुछ ज्यादा फर्क पड़ता नहीं है. उनकी बेबाकी का ऐसा ही एक मजेदार किस्सा है जब वो सालों पहले आप की अदालत शो में शिरकत करने पहुंचे थे. यहा होस्ट के एक सवाल पर एक्टर ने क्या खूब जवाब दिया था कि वहां मौजूद सभी हंसने लगे थे.