
Ranbir Kapoor की कौन सी गर्लफ्रेंड गुस्से में आकर तोड़ देती थीं उनके अवॉर्ड्स! खुद किया था खुलासा
ABP News
रणबीर कपूर दीपिका पादुकोण (Ranbir Kapoor Deepika Padukone) और कैटरीना कैफ (Katrina kaif) संग रिश्ते में रह चुके हैं. और अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर उन्होंने बड़ा खुलासा किया था.
Ranbir Kapoor talk about his Girlfriend: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) संग अपने रिलेशनशिप को लेकर भी खासे चर्चा में हैं. पिछले 3 सालों से वो आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं और अब दोनों ने खुलकर इज़हार कर अपने रिश्ते का ऑफिशियल ऐलान भी कर दिया है. लेकिन इससे पहले भी रणबीर कपूर दीपिका पादुकोण (Ranbir Kapoor Deepika Padukone) और कैटरीना कैफ (Katrina kaif) संग रिश्ते में रह चुके हैं. रणबीर कपूर किसी भी इंटरव्यू और चैट शो में प्राइवेट लाइफ को लेकर कम ही बात करते हैं. खासतौर से अपने रिलेशनशिप को लेकर. लेकिन एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने खुद अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था.
ये इंटरव्यू चार साल पुराना है. जब रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से पूछा गया था कि उनकी गर्लफ्रेंड अक्सर शिकायत करती हैं कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के पास ढरों अवॉर्ड्स हैं लेकिन उनके पास नहीं. इस पर रणबीर कपूर ने बताया था कि उनकी एक गर्लफ्रेंड जब भी उनसे लड़ती थीं तो वो उनके अवॉर्ड तोड़ देती थी. और रणबीर कपूर ने इस दौरान कहते थे कि फिल्मफेयर अवॉर्ड को हाथ मत लगाना. हालांकि रणबीर कपूर की कौन सी गर्लफ्रेंड ऐसा करती थीं ये उन्होने रिवील नहीं किया.