Ramzan 2021: रमजान को लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जारी की एडवाइजरी, जानें जरूरी बातें
Zee News
इस साल 12 अप्रैल को रमजान का चांद दिखाई दे सकता है. इस्लामिक सेंटर ने कहा है कि रमजान में भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन होना चाहिए.
लखनऊ: देश में बढ़ते हुए कोरोना के मामले (Corona Cases) को देखते हुए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया (Islamic Center of India) के मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने रमजान और नमाज (Namaz) को लेकर ए़डवाइजरी जारी की है. इस साल 12 अप्रैल को रमजान का चांद दिखाई दे सकता है. इस्लामिक सेंटर ने कहा है कि रमजान में भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन होना चाहिए. 12 April को दिख सकता है रमजान का चांदMore Related News