![Ramvilas Paswan Jayanti: रामविलास की जयंती को लेकर ‘पारस गुट’ ने पटना में लगाया बैनर, चिराग की तस्वीर गायब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/01/93392b8a01e996317a67d5daf91a5eee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ramvilas Paswan Jayanti: रामविलास की जयंती को लेकर ‘पारस गुट’ ने पटना में लगाया बैनर, चिराग की तस्वीर गायब
ABP News
पशुपति पारस गुट के मीडिया प्रभारी और एलजेपी प्रवक्ता कुंदन कुमार ने कहा कि जयंती को लेकर पटना को पोस्टरों से सजा दिया गया है और जोरशोर से तैयारी की जा रही है. पार्टी अपनी ताकत का अहसास कराएगी.
पटनाः पांच जुलाई को लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के संस्थापक रामविलास रहे पासवान की जयंती है. ऐसे में दो गुटों में बंटी पार्टी इस जयंती को मनाने के लिए अपने-अपने तरीके से तैयारी कर रही है. पटना के चौक-चौराहों पर एलजेपी ने बैनर-पोस्टर लगा दिया है. इसके साथ ही पटना कार्यालय में भी तैयारी हो रही है. यह पोस्टर पारस गुट के समर्थकों की ओर से लगाया गया है. इन बैनर-पोस्टर में कहीं भी चिराग पासवान का जिक्र नहीं है. इधर, पशुपति पारस गुट के मीडिया प्रभारी और एलजेपी के प्रवक्ता कुंदन कुमार ने गुरुवार को कहा कि पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की जयंती समारोह को लेकर पटना को पोस्टरों से सजा दिया गया है और जोरशोर से तैयारी की जा रही है.More Related News