Rampur Tiraha Incident: आज भी डरता है 2 अक्टूबर का वो काला दिन, 27 साल बाद भी नहीं भर पाए हैं उत्तराखंड के जख्म
ABP News
Uttarakhand News: 2 अक्टूबर 1994 को आंदोलनकारियों के साथ मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे पर जो घटना हुई, 27 साल बाद भी इसके जख्म नहीं भर पाए हैं. यहां 7 आंदोलनकारी शहीद हो गए थे.
Uttarakhand Muzaffarnagar Rampur Tiraha Incident: 2 अक्टूबर 1994 को रामपुर तिराहे पर हुई राज्य आंदोलनकारियों पर बर्बरता की वो घटना आज भी दिल दहला देती है. 7 आंदोलनकारियों (Agitators) की शहादत से अलग राज्य उत्तराखंड (Uttarakhand) तो मिल गया, लेकिन राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड आज तक नहीं बन पाया है. आज भी राज्य आंदोलनकारी अपने सपनों के उत्तराखंड के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. 2 अक्टूबर 1994 को आंदोलनकारियों के साथ मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे पर जो घटना (Muzaffarnagar Rampur Tiraha Incident) हुई 27 साल बाद भी इसके जख्म नहीं भर पाए हैं. पुलिस (Police) और आंदोलनकारियों के संघर्ष में 7 आंदोलनकारी शहीद हो गए थे.
संघर्ष में 7 आंदोलनकारी शहीद हो गएकोदा-झंगोरा खाएंगे, उत्तराखंड बनाएंगे के नारे जोर-जोर से हवा में गूंज रहे थे. उत्तर प्रदेश से अलग राज्य की मांग को लेकर 2 अक्टूबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करना तय हुआ था और हजारों की संख्या में राज्य आंदोलनकारी दिल्ली के लिए निकल पड़े थे, लेकिन मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे पर राज्य आंदोलनकारियों का मुकाबला पुलिस प्रशासन से हुआ. यहां जो हुआ उसे याद कर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं. पुलिस द्वारा आंदोलनकारियों पर फायरिंग, लाठीचार्ज, पथराव हुआ. आंदोलनकारियों के लिए आज भी दुख इस बात का है कि राज्य बनने का सपना जरूर पूरा हो गया, लेकिन राज्य गठन से पूर्व जो सपने देखे थे वो आज भी सपने ही बने हैं.