
Rampur News: पाकिस्तानी हैंडलर से था करीबी संबंध, रामपुर का अनस जम्मू से गिरफ्तार किया गया
ABP News
Anas From Rampur Arrested in Jammu: पाकिस्तानी हैंडलर से संबंध के शक में जम्मू पुलिस ने अनस को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने देर शाम उसके घर पर फोन कर इस बात की जानकारी दी.
Anas Arrested in Jammu: पाकिस्तानी हैंडलर के साथ करीबी संबंध के आरोप में जम्मू पुलिस ने अनस नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. जिस पर आरोप है कि, उसने उत्तर प्रदेश के कई धार्मिक स्थलों की वीडियो बनाकर पाकिस्तानी हैंडलर को भेजी है. अनस रामपुर के थाना टांडा क्षेत्र का रहने वाला है. अनस की गिरफ्तारी के बारे में जब उसके पिता से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि, वह दांत लगाने का काम करता है. अभी तीस सितम्बर को ही वह गांव से पंजाब गया था, उन्होंने बताया कि, उनके पास जम्मू पुलिस का फोन आया था, तब उन्हें पता चला कि उनके बेटे को गिरफ्तार किया है. आरोपी अनस के पिता ने कहा कि ऐसा हो नहीं सकता कि उसके पाकिस्तानी हैंडलर से संबंध हों, अगर सही से जांच होगी तो यह गलत ही निकलेगा.
जम्मू से आए फोन पर मिली जानकारी