
Rampur: बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, प्रेस वार्ता में अचानक गिरने लगीं सीलिंग टाइल
ABP News
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी गुरुवार को हुनर हाट पहुंचे थे. यहां एक प्रेस वार्ता के दौरान वो हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए.
Mukhtar Abbas Naqvi In Hunar Haat: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रामपुर में एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. हुनर हाट आयोजन स्थल का निरीक्षण करने के बाद मुख्तार प्रेस वार्ता कर रहे थे. तभी अचानक उनके ऊपर सीलिंग टाइल उखड़कर गिरने लगीं. हालांकि, मुख्तार के साथ मौजूद कुछ लोगों ने सीलिंग टाइल को उनके ऊपर गिरने से रोक दिया. इस तरह वो इस हादसे में बाल-बाल बच गए. इसके बाद प्रेस वार्ता जारी रखी गई. इस दौरान नकवी ने हुनर हाट को कारीगरों को उनकी कारीगरी दिखाने का एक मंच बताया.
16 अक्टूबर से शुरू होगा हुनर हाटरामपुर में 16 अक्टूबर से हुनर हाट शुरू हो रहा है. हुनर हाट पूरे देश के दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों और हुनर के उस्तादों को मौका और बाजार मुहैया कराने का बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है. हुनर हाटमें लगभग 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के दस्तकार, शिल्पकार और कारीगर शामिल होंगे.